HomeIndiaप्रदेश में दो साल बाद छात्र संघ चुनावों का बजा बिगुल

प्रदेश में दो साल बाद छात्र संघ चुनावों का बजा बिगुल

प्रदेश में दो साल बाद छात्र संघ चुनावों का बजा बिगुल

मेड़ता सिटी ।। प्रदेश में दो साल तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए है लेकिन इस बार छात्र संघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। जिसके चलते सोमवार को उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न पदों को लेकर नामांकन दाखिल किए गए। जिसके बाद शाम 5 बजे तक इन नामांकन पत्रों की जांच हुई। मेड़ता के राजकीय पीजी कॉलेज में कुल 11 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है।

प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ. बलवीर सेन ने बताया कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन भरे गए हैं। जिसमे आयुषी लामरोड, लीला बिस्सु, मनीष मेघवाल, प्रकाश व विकास विश्नोई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक, पूजा देवी व विशाल गुर्जर की ओर से आवेदन किए गए हैं। महासचिव पद के लिए सिर्फ एक अकरम की ओर से आवेदन किया गया है। संयुक्त सचिव पद के लिए सुनिल राव व सुशील की तरफ से आवेदन किया गया है।

इस तरह से पीजी कॉलेज में अलग-अलग पदों के लिए कुल 11 जनों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि कॉलेज के 1576 मतदाता 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। तथा 27 अगस्त को मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments