HomeNagaurमेड़ता नगर पालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर

मेड़ता नगर पालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर

मेड़ता नगर पालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर

मेड़ता सिटी ।। मेड़ता नगर पालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। सभी पालिका कर्मचारियों ने शाम को एसडीएम पूरन कुमार को ज्ञापन देकर रोष जताया। नगर पालिका कार्मिकों ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ओर से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जबकि काम के मामले में मेड़ता नगर पालिका प्रदेश में नंबर वन है।

एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका मेड़ता सिटी के कर्मचारियों की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5000 से अधिक पट्टे बनाकर एवं वितरित कर नगरपालिका श्रेणी में पहला स्थान दिलाया। इसी तरह राज्य सरकार की अनेक महत्वकांशी योजनाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है,

परन्तु यह खेद का विषय है कि अध्यक्ष की ओर से नगरपालिका कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आए दिन झूठे व निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान से संबंधित एवं भुगतान से संबंधित व अन्य कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अध्यक्ष की ओर से अपने निवास पर मंगवा लिया जाता है एवं कई दिनों तक पत्रावलियों को घर पर ही रखा जाता है, जिससे आमजन आए दिन नगरपालिका के चक्कर काटते रहते हैं, जिससे नगरपालिका व कार्मिकों की छवि धूमिल हो रही है, जिसके कारण नगरपालिका के कार्मिक पूर्णरूप से मानसिक प्रताड़ित हो रहे हैं।

नगरपालिका के स्वच्छता सैनिकों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता है एवं निजी आवासों, घर पर सफाई करने का बोला जाता है एवं निजी आवास पर सफाई नहीं करने पर सफाई कार्मिकों का निलम्बन करवाने की धमकी दी जाती है, जिससे सभी कार्मिकों में रोष व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments