चुना भट्टे की अडाण टूटने से 13 श्रमिक घायल, 1 श्रमिक की मौत
मेड़ता सिटी ।। गोटन थाना क्षेत्र के बीटन और बायड फांटे के बीच आज दोपहर एक निर्माणाधीन चुना भट्टे की अडाण टूटने से 14 श्रमिक घायल हो गए। जबकि 6 मरीजों को गंभीर स्थिति में अजमेर के लिए रेफर किया गया है। एक गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे गए। ग्रामीण ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए।
ग्रामीणों के अनुसार बीटन और बायड़ फांटे के बीच एक चूना भट्टे का निर्माण कार्य चल रहा था। भट्टा काफी ऊंचाई तक बन रहा था। उस पर तीन अडाण लगाकर श्रमिक काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर बाद सबसे ऊपर वाली अडाण अचानक टूट गई। ऐसे में ऊपर वाली अडाण पर काम कर रहे श्रमिक नीचे वाली अडाण पर गिरे, जिससे वह भी टूट गई। इस पूरे हादसे में चूना भट्टा बनाने का काम रहे रहे 14 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को घायलों को मेड़ता निजी अस्पताल लाया गया। मेड़ता में प्राथमिक उपचार के बाद 6 श्रमिकों को अजमेर रेफर कर दिया। इस दौरान एक गंभीर घायल गगराना निवासी इनायत अली (25) पुत्र इलियास की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य श्रमिक घायल हुए है।
घायलों की पहचान
चूना भट्टे पर काम कर रहे मेहराब, अजरुदीन, तोसिम, फारुख, इमरान, सलीम, अरमान, महबूब, रहमान, मुराद अली, फारूख घायल हो गई, जबकि एक श्रमिक इनायत की मौत हो गई। यह सभी श्रमिक गगराना और आसपास के गांवों के बताए जा रहे हैं।