HomeIndiaस्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के एसएमओ डॉ अमित चौधरी ने किया निरीक्षण

स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के एसएमओ डॉ अमित चौधरी ने किया निरीक्षण

स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के एसएमओ डॉ अमित चौधरी ने किया निरीक्षण

नागौर ।। राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चौधरी ने शनिवार को नागौर जिले का निरीक्षण किया। डॉ. अमित चौधरी ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंद्ध राजकीय चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। यहां जिला मुख्यालय पर डॉ. अमित चौधरी ने पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किए जा रहे मरीजों की कैशलेस इलाज की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने यहां नियुक्त स्वास्थ्य मार्गदर्शक से चिरंजीवी योजना से जुड़े कई सवाल भी किए और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चौधरी ने अस्पताल के मुख्य भवन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग व आपातकालीन इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार से यहां पर चिरंजीवी योजना के तहत उपलब्ध करवाए जा रहे कैशलेस उपचार के पैकेजों और क्लेम बुकिंग के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त डॉ चौधरी ने अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों से भी बातचीत की।

डॉ. अमित चौधरी रविवार को चिरंजीवी ग्राम सभा के आयोजन में भी भाग लेंगे. उनके साथ शनिवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील भादू व जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments