HomeNagaurनागौर में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का हुआ आयोजन

नागौर में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का हुआ आयोजन

नागौर में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का हुआ आयोजन

नागौर ।। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार सायं जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान स्वीकृत, प्रगतिरत कार्य, एफएचटीसी की प्रगति, हर घर जल, स्कूल आंगनवाड़ी ग्राम पंचायत भवन व स्वास्थ्य केंद्र में नल द्वारा जल संबंध, जिले में ग्राम कार्य योजना एवं बैंक खाता खुलवाने, ग्राम थिरोद में एकत्रित की गई जनसहभागिता को विभागीय मद में जमा किए जाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक कारवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने आईएसए के आगामी कार्यों का विस्तृत विवरण लेते हुए अधीक्षण अभियंता को पोस्ट इंप्लीमेंटेशन स्कोप ऑफ वर्क अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने विलेज लेवल कमेटी के माध्यम से करवाए जाने कौशल प्रशिक्षण पर चर्चा की जिस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि पूर्व में प्रशिक्षण करवाया जा चुका है और अन्य नामों के प्रस्ताव आने पर शीघ्र ही प्रशिक्षण करवाया जाएगा। इस दौरान सरपंच संघ के प्रतिनिधि अशोक गोलिया ने सर्वे के दौरान विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को भी साथ रखने की बात कही साथ ही उन्होंने विभिन्न सुझाव भी दिए जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसहभागिता के साथ कार्य करवाने की बात कही।

इससे पूर्व सदस्य सचिव हिमांशु गोविल ने बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रस्तुत की साथ ही एजेंडे से जुड़े विभिन्न विषयों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में राकेश मुद्गल अधीक्षण अभियंता पीआईयू,गोपेश गर्ग अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओ महेश वर्मा, आईसीडीएस के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई, बस्तीराम सांगवा एडीपीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments