HomeNagaurनागौर जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ

नागौर जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ

नागौर जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ

नागौर ।। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया। जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई में सड़क निर्माण, रास्ता खुलवाने, अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने, पेयजल लाईन डालने,सरकारी जमीन पर कब्जा, गड्ढे भरवाने, ट्राइसिकल दिलवाने,पेयजल आपूर्ति, अवैध कनेक्शन हटवाने,पट्टा दिलवाने तथा अन्य विभिन्न परिवादो पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर ने बैठक में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित ना रखें साथ ही परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण शुरुआती स्तर पर ही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण में हुई देरी के संबंध में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान सतर्कता समिति के 17 प्रकरण व जनसुनवाई के 54 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने कुल 10 प्रकरणों का निस्तारण किया एवं अन्य प्रकरणों में अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, एएसपी राजेश मीणा, सीईओ दलीप कुमार,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ महेश वर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई पीआर खुड़ीवाल,डिस्कॉम एसई एफआर मीणा, पीएचईडी एसई हिमांशु गोविल सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments