HomeIndiaपर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा 21 अगस्त को होगी आयोजित

पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा 21 अगस्त को होगी आयोजित

पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा 21 अगस्त को होगी आयोजित

नागौर ।। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रम में पर्यटन क्षेत्र की आधारभूत संरचना के सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढाते हुए पर्यटन विभाग द्वारा गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त को फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट, आनासागर रोड़, अजमेर परीक्षा केन्द्र पर किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से अजमेर संभाग (अजमेर, नागौर एवं भीलवाडा) को स्थानीय स्तर के 200 पर्यटक गाइड एवं राज्य स्तर के 1000 गाइड (संपूर्ण राज्य हेतु) प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किए जायेंगे। स्थानीय स्तर गाइड परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं राज्य स्तरीय गाइड परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जावेगा। पर्यटन विभाग के अजमेर संभाग उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि विभाग द्वारा इस परीक्षा की समस्त तैयारियां होटल प्रबन्धन संस्थान एवं जिला प्रशासन, अजमेर के समन्वय में पूर्ण कर ली गई है। जिला समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षकों व कानून एवं व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की जाकर परीक्षा के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जाना नियत कर लिया गया है।

उपनिदेशक जौहरी ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवे, संबंधित दिशा-निर्देशों को भली भांति पढ़ लेवें समझ लेवें, समय पर अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति देवें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडे़।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments