खाई में तैरता मिला शव, मेड़ता पुलिस मौके पर
मेड़ता सिटी ।। डांगावास ग्राम के पास NH-458 के पास सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे करीब एक खाई के पानी में शव तैरता मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गायों को पानी पिलाने आए पशुपालकों ने शव देखा तो वे चौंक गए। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और मेड़ता पुलिस को दी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर मेड़ता पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची।
व्यक्ति की उम्र 55 से 60 साल के करीब लग रही है। मृतक के चौकड़ीदार शर्ट और ब्लैक पेंट पहने हुए है। डांगावास सरपंच हंसाराम कमेड़िया, नेमाराम कमेड़िया व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद शव को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर मोक्ष वाहिनी लेकर पहुंचे नगर पालिकाकर्मी सुनील, प्रीतम, अजीत, सूरज ने शव को मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया। पुलिस थाने से पहुंचे इंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्ती के प्रयास जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जो शख्स पानी में डूबा है, उसे उन्होंने कल शाम को इसी खाई के पास बैठे और क्षेत्र में घूमते-फिरते देखा है। यानी यह शख्स पानी में कल शाम के बाद ही डूबा है, जिससे उसकी मौत हो गई।