बाल अधिकारो के प्रति रहे सभी जागरूक – मनोज सोनी
करियर गाइडेंस,सायबर क्राइम एवं गुड टच बेड टच की दी जानकारी,
राजकीय विद्यालय नेतड़िया में हुआ बाल जागरूकता कार्यक्रम
मेड़ता सिटी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतड़िया में बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने, गुड टच बेड टच की जानकारी प्रदान करने,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी सहित सायबर अपराध रोकथाम के बारे में प्रकाश डाला गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी एवं उपखंड अधिकारी पूरण कुमार की उपस्थिति में आयोजित बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों से जुड़े कई विषयों एवं करियर निर्माण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा एव बाल देखरेख व्यवस्था पर प्रकाश डाला ओर बताया की संकट के समय बच्चे किससे एवं कैसे मदद ले सकते है। किस प्रकार वह अपनी सुरक्षा एवं बचाव कर सकते है उस पर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया से जुड़े अपराध के प्रति विशेष कर बच्चों को सावधान रहने की आवश्यकता है। सतर्क रहने की आवश्यकता है।उन्होंने गुड टच एवं बेड टच को लेकर भी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए करियर निर्माण पर प्रकाश डाला ओर कहा कि करियर निर्माण में लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ताकी वह बच्चे अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।उपखंड अधिकारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तेयारी करे इस पर भी जानकारी दी।
स्कूली बच्चों से किया करियर निर्माण संवाद,कोई कलेक्टर तो कोई छात्र जाना चाहेगा देश की सेवा में
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पूरण कुमार एवं समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कार्यक्रम मंच उपलब्ध कराया ओर बच्चों को उनके करियर निर्माण की दिशा में की जाने वाली मेहनत, एवं लक्ष्य को लेकर किस प्रकार वह आगे बधे उस पर उनके विचार जाने। इस दौरान किसी छात्र ने कलेक्टर बनने की बात कही तो किसी छात्रा ने शिक्षक तो किसी छात्र ने देश सेवा के लिए सेना में जाने की इच्छा ज़ाहिर की। जिस पर उनके मनो बल को बढ़ाने के लिए साफ़ा पहना कर हौसला अफजाई की गई। ओर कहा कि वह निरंतर मेहनत करे। एवं अपने जीवन के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े। इसके बाद विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ़ ने सभी का आभार जताया।