HomeNagaurचिरंजीवी ग्राम सभा व चिरंजीवी वार्ड सभा आयोजन 2 अक्टूबर को

चिरंजीवी ग्राम सभा व चिरंजीवी वार्ड सभा आयोजन 2 अक्टूबर को

चिरंजीवी ग्राम सभा व चिरंजीवी वार्ड सभा आयोजन 2 अक्टूबर को

नागौर ।। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कोई भी परिवार वंचित न रहे, इसके लिए 02 अक्टूबर, रविवार को ग्राम सभाओं तथा वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। चिरंजीवी ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों ने जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. चिरंजीवी वार्ड सभा नगरिया निकाय क्षेत्रों में आयोजित होंगी।

चिरंजीवी वार्ड सभाओं व चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

जिले की 497 ग्राम पंचायतों में होंगी चिरंजीवी ग्राम सभाएं

जिले की 497 ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार के लिए चिरंजीवी ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य जिले में वंचित 2 लाख 45 हजार से अधिक परिवारों को चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने के साथ-साथ योजना से जोड़ना है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देषानुसार चिरंजीवी ग्राम सभाओं के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्राम सभाओं में चिकित्सा अधिकारी, ग्राम सेवक, पंचायत राज विभाग के कनिष्ठ लिपिक, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि जानकारी देंगे। ब्लॉक स्तर पर चिरंजीवी ग्राम सभाओं के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया चिरंजीवी ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं के आयोजन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवष्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक चिरंजीवी योजना में जिले में 39 सरकारी और 31 निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में चिरंजीवी योजना का उद्देश्य और पात्रता संबंधी जानकारी, प्रेरित करन, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेज की जानकारी तथा चिरंजीवी योजना से वंचित परिवार को जोड़ना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments